Haryana : ‘प्रधान सेवक बनने का अवसर देने के लिए…’सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार

Share

Haryana : नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ ली। इसके बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। प्रधानमंत्री जी, हरियाणा के प्रति आपका विशेष स्नेह हमें निरंतर परिश्रम करने की असीम ऊर्जा देता है।

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि सबसे पहले हरियाणा के विकास और पुनर्निर्माण को गति देने वाले जनादेश के लिए अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों का हृदय से आभार। मुझ जैसे सामान्य परिवार से आने वाले कार्यकर्ता को हरियाणा का प्रधान सेवक बनने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। प्रधानमंत्री जी, हरियाणा के प्रति आपका विशेष स्नेह हमें निरंतर परिश्रम करने की असीम ऊर्जा देता है। आपके प्रेरणादायी नेतृत्व में हरियाणा नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में विकास की यह अविरल यात्रा जारी रहेगी। तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार सुशासन, समानता और गरीबों के कल्याण के लिए पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ काम करेगी।

जानकारी के लिए बता दें कि कृष्ण कुमार बेदी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। रणबीर गंगवा , श्याम सिंह राणा कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। इसके अलावा आरती राव, श्रुति चौधरी ने शपथ ली। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल समेत अन्य सीएम भी शामिल है। इसके साथ ही एनडीए के बड़े नेता भी मौजूद थे। बता दें कि पंचकुला में शपथ ग्रहण समारोह हुआ।

जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं। इसमें 48 सीटें बीजेपी जीती थी, वहीं कांग्रेस की बात करें तो 37 सीटें जीती थी। बता दें कि कल बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई थी। इस बैठक में नायब सिंह सैनी नेता चुने गए थे। अमित शाह भी पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे।

इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा : CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *