Corona Guidelines: देश के कई राज्यों में मास्क पर पाबंदी खत्म, अब इन राज्यों में नहीं लगेगा जुर्माना

Corona Guideline

Corona Virus

Share

कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इस बीच कई राज्यों में कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) में ढील दी जा रही है। ऐसे में हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में अब मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है।

बता दें कि इससे पहले हरियाणा में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाता था। हालांकि सरकार ने यह भी सुझाव दिया है कि जनता को कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का पालन करना चाहिए और इसके साथ ही मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि दिल्ली में भी DDMA ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना ना लेने का फैसला किया था। इससे पहले दिल्ली में भी मास्क ना पहनने वालों को 500 रूपये का जुर्माना देना पड़ता था।

इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने भी 2 अप्रैल से कोरोना नियमों में ढील देने का फैसला किया है। महाराष्ट्र में अब मास्क की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी गई है और मास्क का अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है।

24 घंटे में 1,260 नए मामले दर्ज, 81 की मौत

बता दें कि इस समय देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 13,013 है। आज देश में कोरोना के 1,096 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 81 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 345 हो गई है।

कोरोना से अबतक कुल 4 करोड़ 30 लाख 28 हजार 131 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही 4 करोड़ 24 लाख 93 हजार 773 लोगों की कोरोना से रिकवरी हो चुकी है। इसके अलावा फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की संख्या करीब 13,013 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *