Delhi : केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से भरा पर्चा

Delhi : केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनकी पत्नी और आप के कई नेता मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने से पहले केजरीवाल ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर और वाल्मीकि मंदिर में गए और पूजा-अर्चना की। बता दें कि 5 फरवरी को वोटिंग होगी। 8 फरवरी को मतगणना है।
नामांकन दाखिल करने के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नामांकन दाखिल हो गया है और मैं दिल्ली के लोगों को कहना चाहूंगा कि काम के लिए वोट दीजिएगा। एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और दूसरी ओर गाली-गलौज वाली पार्टी है। हम इस बात पर चुनाव लड़ रहे हैं कि पिछले 10 सालों में क्या काम हुआ है।
आम आदमी पार्टी ने पोस्ट किया है। आप ने कहा कि दिल्ली की माताओं-बहनों के साथ अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। हम माताओं-बहनों को लेकर पहले भी काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। BJP वाले आम आदमी पार्टी और हमारे नेताओं को ख़िलाफ़ कितनी भी साजिश रच लें, लेकिन दिल्ली वाले फिर से केजरीवाल को लाने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : माघी मेले के अवसर पर विधानसभा स्पीकर और पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों ने गुरुद्वारा टूट्टी गंडी साहिब में मत्था टेका
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप