Haryana Assembly Election : बीजेपी ने दूसरी सूची की जारी, 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

Haryana Assembly Election
Share

Haryana Assembly Election : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इसमें बीजेपी ने 21 कैंडिटेट्स के नाम की घोषणा की है. वहीं इससे पहले बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. बता दें कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटों पर इलेक्शन होना है. बीजेपी इस इलेक्शन के लिए अब तक 88 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है.

विनेश को टक्कर देंगे कैप्टन योगेश बैरागी

अभी तक बीजेपी ने दो सीटों पर नामों की घोषणा नहीं की है. बात अगर जुलाना विधानसभा सीट की करें तो कांग्रेस की ओर से पहलवान विनेश फोगाट यहां से चुनाव लड़ेंगी. इस लिए अब यह सीट चर्चा का विषय बनी हुई है. बीजेपी ने इस विधानसभा सीट से भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी की ओर से यहां कैप्टन योगेश बैरागी चुनाव लड़ेंगे.

राई से कृष्णा गहलावत लड़ेंगी चुनाव

बात अगर अन्य विधानसभा सीटों की करें तो बीजेपी ने नारायण विधानसभा सीट से पवन सैनी, पेहोवा से जय भगवान शर्मा, पुंडरी से सतपाल जाम्बा, असंध से योगेंद्र राणा, गनौर से देवेंद्र कौशिक, राई से कृष्णा गहलावत के नाम की घोषणा की है.

रोहतक से मनीष होंगे बीजेपी उम्मीदवार

इसी तरह बरोदा से प्रदीप सांगवान, नरवाना से कृष्ण कुमार बेदी, डबवाली से सरदार बलदेव सिंह मांगीयाना, ऐलनाबाद से अमीर चंद मेहता, रोहतक से मनीष ग्रोवर और नारनौल से ओम प्रकाश यादव के नाम की घोषणा की गई है.

पांच अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट

फोटो ने आप 21 बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी सूची देख सकते हैं. बता दें कि हरियाणा में पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और आठ अक्टूबर को नतीजों की घोषणा होगी.

यह भी पढ़ें : ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद’  कार्यक्रम में बोले तेजस्वी, आरक्षण मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं डबल इंजन की सरकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *