Hamirpur: आकाशीय बिजली गिरने से दो चचेरे भाइयों समेत 3 की मौत, महिला समेत 3 झुलसे

Hamirpur: आकाशीय बिजली गिरने से दो चचेरे भाइयों समेत 3 की मौत, महिला समेत 3 झुलसे
Hamirpur: यूपी के हमीरपुर जिले में राठ क्षेत्र के बहगांव गांव में गुरुवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि महिला समेत 3 लोग झुलस गए. जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Hamirpur: दरअसल जिले के बहगांव के घटोई बाबा स्थान पर आज दोपहर दरबार लगा हुआ था. दरबार में गांव के 20 लोग बैठे थे. इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हुई. दरबार में बैठे लोग नीम के पेड़ के नीचे बैठ गए. इस दौरान बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिर गई. जिसके कारण शिवम (16) उसका चचेरा भाई शिवप्रसाद (17), नेहा (30) उसका पुत्र आनिकेश (4) व राहुल (17) झुलस गए.
वहीं हादसे के बाद दरबार में हड़कंप मच गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने शिवम और शिवप्रसाद को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- Varanasi: 9 साल का रणवीर बना IPS अधिकारी, ब्रेन ट्यूमर से लड़ रहा है बच्चा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप