Gwalior: CM शिवराज के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट, BJP नेता ने क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई FIR

Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अभद्र भाषा में पोस्ट करने का मामला तूल पकड़ते नजर आ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता दीपक पांडेय ने इसकी शिकायत ग्वालियर क्राइम ब्रांच में की है। बीजेपी नेता की शिकायत के बाद ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
बनाई गई फेक इंस्टाग्राम आईडी
शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अभद्र भाषा में पोस्ट करने के मामले में जिस आईडी से यह पोस्ट की गई है, वह किसी ठाकुर के नाम से है। 26 फरवरी को ठाकुर सरस सिकरवार नाम की इंस्टाग्राम आईडी से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को लेकर अभद्र पोस्ट किया गया था।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुआ वायरल
जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अभद्र भाषा में किया गया पोस्ट सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो गया। भाजपा नेता ने जब इस पोस्ट को देखा तो तत्काल ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी से बातचीत की। उन्होंने क्राइम ब्रांच पुलिस को पोस्ट के बारे में अवगत कराया। क्राइम ब्रांच ने जिस आईडी से पोस्ट किया गया है, उस यूजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जांच में जुटी साइबर टीम
क्राइम ब्रांच की साइबर टीम यह पता कर रही है कि ठाकुर सरस सिकरवार नाम की इंस्टाग्राम आईडी किस आईपी एड्रेस से चल रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का दावा कर रही है, लेकिन अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने से बच रहे हैं।
ये भी पढ़े: शिवराज बोले- कमलनाथ जी जनता पूछ रही कितने इंन्क्युबेशन सेंटर खोले