Gurugram: मातम में बदली बर्थडे पार्टी, हिंसक झड़प के कारण एक की मौत आठ घायल

Gurugram: Birthday party turns into mourning, one dead, eight injured due to violent clash in hindi news
Share

Gurugram: राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में जन्मदिन की पार्टी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बड़ गया कि एक शख्स की मौत हो गई। अब इस मामले की जांच करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को दी गई है। फिल्हाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रहे हैं। इस मामले में आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।

एक की मौत 8 घायल

गुरुग्राम के एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक ने बताया कि विवाद हुआ जब छात्र बर्थ डे पार्टी सेलिब्रेट करने के बाद बाहर निकल रहे थे। छात्र अपनी कार को फार्महाउस के बाहर यूटर्न कर रहे थे। ठीक उसी समय एक और कार उनके पीछे आ गई। विद्यार्थियों को पुस्तकें पढ़ने में कुछ समय लगा। दोनों वाहन में बैठे युवा लोगों में इस विषय पर बहस हुई। बहस बढ़ती गई, कुछ देर बाद, वे आसपास के 15 से 16 लोगों के ओसिस गार्डन में घुस गए। फार्महाउस में मौजूद सभी को वे पीटने लगे। फार्महाउस संचालक प्रवीण की इस हमले मौत हो गई। जबकि आठ से नौ लोग घायल हो गए।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें, DLF फेज वन थाना पुलिस का कहना है कि मामला 27 जनवरी की रात का है। दो आरोपियों को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ओसिस गार्डन को फार्महाउस संचालक प्रवीण ने लीज पर ले लिया। छात्र पार्टी को 27 जनवरी की देर रात 12 बजे समाप्त करके कैब बुक करके घर जाने के लिए तैयार थे। तभी बलियावास का निवासी कंवर, जिसे कुक्की भी कहते हैं, गार्डन के सामने से गुजर रहा थे, वह पार्किंग को लेकर छात्रों से उलझा और उनसे मारपीट करने लगा। कुक्की ने अपने अन्य साथियों को बुलाया और विद्यार्थियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें- Weather Update: नहीं मिल रही दिल्ली को ठंड से राहत, बारिश से हो सकती है फरवरी की शुरुआत!

Hindi Khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिंदी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें