Advertisement

Weather Update: नहीं मिल रही दिल्ली को ठंड से राहत, बारिश से हो सकती है फरवरी की शुरुआत!

Weather Update: Delhi is not getting respite from cold, February may start with rain! in hindi news
Share
Advertisement

Weather Update: देश की राजधानी एक बार फिर घने कोहरे से घिर गई है। विज़िबिलिटी कम होने से सड़कों पर देखना मुश्किल होता जा रहा है। सुबह साढ़े पांच बजे कई जगह पर विजिबिलिटी शून्य थी। ऐसे में घर से बाहर निकलने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर लोगों को गाड़ी चलाने में मुश्किल हो रही क्योंकि कोहरे के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। इतना ही नहीं बुधवार 3 जनवरी की सुबह ठंड इतनी तीव्र है कि रेलवे और हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं।

Advertisement

राजधानी दिल्ली कोहरे से ढ़की

घने कोहरे की चपेट में आज सुबह से दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाक़े घने कोहरे की चपेट में हैं। आज दिल्ली में मंगलवार से अधिक कोहरे की मार है। कई स्थानों पर कोई विजिबिलिटी शून्य है। न्यूनतम 10 डिग्री सी तक तापमान हो सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है की दिल्ली-एनसीआर में ठंड से राहत नहीं मिलेगी साथ ही 1 फरवरी को बारिश की चेतावनी दी है।

इन जगहों पर हो सकती है बारिश

बता दें, पश्चिमी डिस्टरबेंस की वजह से मध्यप्रदेश में बादल छा जाएंगे, मौसम विभाग का कहना है। 5 दिन तक राज्य में बादल छाए रहेंगे। पश्चिमी डिस्टरबेंस के दो सिस्टम अधिनियम अगले पांच दिनों तक लागू रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले पांच दिनों में दो पश्चिमी डिस्टरबेंस होंगे। इसके बाद से 5 फरवरी तक राज्य में बादल रहने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ एक फरवरी से सक्रिय हो सकता है। पहला विक्षोभ कल से 1 फरवरी के दौरान सक्रिय होगा। इस तूफान से उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। कल मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया। अलवर, झुंझुनू, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बादल गरजने के साथ कल इन सभी जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: पति ने पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी, सड़क किनारे मिली दोनों की लाश

Hindi Khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिंदी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें