गुजरात ने केकेआर के सामने रखा विशाल लक्ष्य, इस खिलाड़ी का चला जादू

गुजरात सुपर जाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल सीजन का 13वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा है।
हार्दिक पांड्या की खराब सेहत के चलते उन्हें आराम दिया गया है, उनकी जगह गुजरात की कमान राशिद खान संभाल रहे है। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा है। गुजरात ने चार विकेट खोकर 204 रन बनाए।
विजय शंकर ने आखिर ओवरों में शानदार बल्लेबाजी के बदौलत 24 गेंद पर 63 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच छक्के और चार चौके लगाए। उनसे पहले साई सुदर्शन ने 53 और शुभमन गिल ने 39 रन की पारी खेली। कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने तीन विकेट झटके। वहीं, सुयश शर्मा ने एक विकेट झटके।
𝗖𝗮𝘁𝗰𝗵 𝗖𝗮𝘁𝗰𝗵 𝗛𝗼𝘁𝗮 𝗛𝗮𝗶 starring N. Jagadeesan! 🎬pic.twitter.com/EqmPGhTfxI https://t.co/9iHFZPyY6h
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023