IPL में MS धोनी का डंका, MI के इन रिकार्ड्स में की बराबरी

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में CSK अब रोहित की MI के बराबर 5 दफा IPL जीत चुकी है। क्वालीफायर वन में गुजरात टाइटंस को पीटने के बाद फाइनल में भी चेन्नई सुपर किंग्स ने GT को 5 विकेट से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में थाला ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
माही को मालूम था कि दूसरी पारी में बारिश आएगी। ऐसी में टारगेट पर DLS का असर पड़ेगा और बल्लेबाजों को लक्ष्य के हिसाब से गियर बदलने में आसानी होगी।
धोनी की रणनीति
माही की रणनीति को शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने फ्लॉप करने की पूरी कोशिश की। दोनों जितना हो सके, उतने रन बटोर लेना चाहते थे। गुजरात पावरप्ले में बगैर नुकसान 62 रन बना चुका था। तुषार देशपांडे के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर शॉर्ट स्क्वायर लेग पर तैनात दीपक चाहर से गिल का कैच छूटा और सबको लगा कि अब मैच छूटा।
सुदर्शन ने 204 की स्ट्राइक रेट के साथ 47 गेंद पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 96 रन ठोक दिए। पथिराना के 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर LBW होने से पहले सुदर्शन अपना काम कर चुके थे। साईं सुदर्शन ने कहीं ना कहीं शुभमन गिल की कमी पूरी कर दी। गुजरात ने IPL फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर 214/4 बना दिया था।
चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन बनाने थे
जवाब में CSK का स्कोर 3 गेंद पर 4 रन था, तभी बारिश आ गई। खेल दोबारा शुरू हुआ, तब DLS के तहत चेन्नई को जीतने के लिए 15 ओवर में 171 रन बनाने थे। CSK को 4 ओवरों का पावरप्ले मिला और उसमें बगैर नुकसान 52 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए गए।
अजिंक्य रहाणे बीच मैदान अच्छे लग रहे थे क्योंकि शिवम दुबे के बल्ले से गेंद कनेक्ट ही नहीं हो पा रही थी। दूबे 12 गेंद पर 12 रन बनाकर खेल रहे थे। रहाणे 12 गेंद पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 27 रन बना चुके थे। रहाणे मोहित शर्मा के 11वें ओवर की अंतिम धीमी लेंथ बॉल को कवर्स फील्डर के हाथ खेल बैठे। स्कोर 117 पर 3 आउट। जीतने के लिए अब भी 24 गेंद पर 54 रनों की दरकार थी।
अंतिम ओवर में 13 रन चाहिए थे
CSK को फाइनल जीतने के लिए अंतिम ओवर में 13 रन चाहिए थे। मोहित शर्मा की पहली गेंद परफेक्ट यॉर्कर निकली और शिवम उस पर कोई रन नहीं ले सके। दूसरी यॉर्कर को लॉन्गऑफ की दिशा में खेलकर दुबे ने 1 रन हासिल किया। तीसरी यॉर्कर पर रवींद्र जडेजा ने लॉन्गऑन की दिशा में सिंगल लिया। चौथी लोअर फुलटॉस पर लॉन्गऑफ की दिशा में सिंगल लेकर दूबे निराशा में बल्ला हवा में भांजते नजर आए।
चेन्नई के नाम पांचवीं दफा IPL का खिताब किया
ऐसे में सर रवींद्र जडेजा ने पांचवीं यॉर्कर गेंद पर डीप इन द क्रीज खड़े होकर लॉन्गऑफ के ऊपर से गगनचुंबी छक्का उड़ा दिया। अंतिम गेंद पर 4 रन बचे हुए थे। करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की सांसें अटकी हुई थीं। मोहित शर्मा ने दबाव में पैड्स पर लोअर फुलटॉस डाल दी।
सर जडेजा ने इसे आसानी के साथ फाइन लेग बाउंड्री के बाहर 4 रन के लिए भेज दिया और चेन्नई सुपर किंग्स के नाम पांचवीं दफा IPL का खिताब किया। शिवम दुबे 21 गेंद पर 2 छक्कों की मदद से 32 रन और सर जडेजा 6 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे।