Gujarat Election Result: गुजरात में बीजेपी प्रचंड बहुमत से शुरुआती रुझानों में चल रही आगे, मोरबी की 3 सीटों पर भाजपा आगे
गुजरात, हिमाचल के चुनाव का परिणाम आज सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही गुजरात में 27 साल से कायम भाजपा का राज आगे जारी रहेगा अबतक के आए रुझानों से पता चलता है। हालांकि, तमाम एग्जिट पोल ने पहले ही अनुमान लगाया है कि इस बार भाजपा की जीत का नया रिकॉर्ड बनेगा। अबतक के रुझानों के अनुसार गुजरात में 145 सीटों के साथ बड़ी बढ़त बनाते हुए नजर आ रही है।
मोरबी की 3 सीटों पर भाजपा आगे
गुजरात के मोरबी की 3 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। इसी के साथ साबरकांठा की हिम्मतनगर सीट पर कांग्रेस आगे प्रांतिज और इडर में बीजेपी आगे चल रही है। वहीं मेहसाणा में पहले राउंड के अंत में कड़ी सीट पर कांग्रेस, मेहसाणा सीट पर बीजेपी उंजा सीट पर बीजेपी, विसनगर सीट पर बीजेपी, खेरालू पर कांग्रेस, बेचराजी पर कांग्रेस, और विजापुर पर कांग्रेस आगे।बता दें हार्दिक पटेल की सीट वीरमगाम से आगे चल रही है। अभी तक के शुरुआती रुझानों में पार्टी 6 सीटों पर आगे चल रही है। हालांकि वहीं निर्दलीय 5 सीटों पर आगे हैं।