Greater Noida News: 16वीं मंजिल से मां ने मासूम बच्ची के साथ लगा दी छलांग, मौत

Greater Noida News
Greater Noida News: उत्तर प्रदेश स्थित ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। ख़बर है कि मंगलवार की देर रात 16वीं मंजिल से एक मां ने अपनी मासूम बच्ची के साथ छलांग लगा दी। जिसके बाद मौके की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विदेश में रहता है महिला का पति
पूरा मामला एक हाई राइज लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी का है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात लगभग 12 बजे इसी सोसाइटी के टावर-2 में रहने वाली एक महिला ने अपनी मासूम बच्ची के साथ 16वीं मंजिल से छलांग लगा दी। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफऱी मच गई। लोगों ने बिसरख पुलिस को इस घटना की सुचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मां-बेटी को फौरन अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला सारिका का पति विदेश में रहता है। अंदाजा है कि घटना के वक्त वो अपने घर में बच्ची के साथ अकेली थी।
ये भी पढ़ें: Delhi News: तैयार हुई हनुमान जी की 51 फीट ऊंची भव्य मूर्ति
डिप्रेशन में थी महिला
पुलिस ने परिजन और सोसायटी में पूछताछ की इससे पता चला कि सारिका किसी बीमारी से पीड़ित थी और अपने पति से अलग मां और भाई के पास रह रही थी। वह डिप्रेशन में भी थी इसके चलते उसने अपनी बच्ची को साथ लेकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK