Aligarh: शराब माफिया कर रहे ग्राहकों का शोषण, निर्धारित कीमत से महंगी बेच रहे शराब

Share

Aligarh: उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों पर बैठे सेल्समैन काफी मनबढ़ होते नजर आ रहे हैं। वहीं अलीगढ़ में शराब के ठेकों पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। जहां आबकारी विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत कर ठेके के सेल्समैन ग्राहकों से अवैध वसूली कर रहे हैं।

आबकारी विभाग कर रही लापरवाही Aligarh

अलीगढ़ में “जहरीली शराब कांड” का मामला अभी खत्म ही हो रहा था कि शराब ठेकेदारों की मनमानी का एक और नमूना सामने आ गया है। जिले में एक बार फिर आबकारी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का मामला देखने को मिल रहा है। जहां आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहे अंग्रेजी शराब, बीयर व देसी शराब के ठेकों पर अवैध वसूली का मामला सामने आ रहा है। शराब के ठेकों पर बैठे सेल्समैन ग्राहकों से बियर की कैम पर लिखे दाम से ज्यादा वसूल कर रहे हैं। 120 रुपए की मिलने वाली बीयर ग्राहकों को 130 व 140 रूपयों में बेची जा रही है।

शराब के ठेकों पर हो रही अवैध वसूली Aligarh

अंग्रेजी शराब, बीयर और देसी शराब के ठेकों पर ग्राहक जब बीयर और शराब लेने के बाद अपने बाकी बचें पैसे वापस मांगते हैं, तो शराब की दुकानों पर बैठे दबंग ठेकेदारों के दबंग गुर्गे ग्राहकों को रुपये वापस नहीं लौटते। सरकार की ओर से बियर की एक कैन पर 120 रुपये की कीमत ओर प्रिंट रेट निर्धारित किया गया है। जबकि शराब की दुकानों पर बैठे दबंग ठेकेदार आबकारी विभाग की मिलीभगत से 130 रुपये में धड़ल्ले से कैन बेच रहे हैं।

ग्राहकों का हो रहा शोषण

हाल ही में थाना टप्पल क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल रोड पर ठेके से एक ग्राहक ने बीयर की 3 कैन खरीदे थे। जब ग्राहक ने उसकी ऑनलाइन पेमेंट की तब उससे 3 बियर पर 390 रुपये वसूले गए। इसकी शिकायत जब ग्राहक ने फोन कर ठेके के ठेकेदार से करने की कोशिश की तो ठेकेदार ने उस ग्राहक का फोन नहीं उठाया। जिले में आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते ग्राहकों से मनमानी कीमत वसूली जा रही है।

निर्धारित समय के बाद भी बेची जा रही शराब

इसी तरह शराब की दुकानों पर रात आठ बजे के बाद अवैध रूप से ज्यादा दामों में शराब बेची जा रही है। इलाके में शराब बिक्री को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कुछ शराब की दुकानों की हकीकत जानने की कोशिश की गई। तब शराब की दुकानों में चल रही मनमानी की हकीकत सामने आई। इतना ही नहीं शराब बिक्री के बंद होने के बाद भी कई जगह बिना किसी रोकटोक के शराब बेचे जा रही। कहने को तो रात आठ बजे बाद शराब बिक्री पर रोक लगी हुई। लेकिन शराब की कई दुकानों पर रात आठ बजे बाद भी बेखौफ बिकती है। और 8 बजे के बाद शराब बेचने पर 10 से 50 रुपए तक ज्यादा वसूली की जाती है।

ये भी पढ़ें: AAP को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, सीएम केजरीवाल ने बताया चमत्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *