भारत में कोरोना वायरस का फिर से बढ़ा ग्राफ, बीते 24 घंटे में 635 नए मामले हुए दर्ज

देशभर में बढ़ते ठंड के साथ कोरोना का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। वहीं तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों की बात करें तो देश में कुल 635 नए केस दर्ज हुए हैं। इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या भी 7175 तक पहुंच गई है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक कोरोना की शुरुआत से लेकर अबतक देश में कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 4,46,67,311 पहुंच गई है। इसी के साथ 11 नई मौतों के साथ इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,546 तक पहुंच गई है।
राजधानी दिल्ली में भी बढ़ता कोरोना का ग्राफ
देश में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,29,590 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देशभर में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड टीके की 219.83 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। हालांकि अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां पर बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए है और 1 मरीज की मौत हो गई है। वहीं बीते दिन राजधानी में कुल 4523 लोगों की जांच की गई थी।