Delhi : बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण कल सुबह से लागू हो जाएगा GRAP-4
Grap-4 in Delhi : दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए आतिशी सरकार ने सोमवार से GRAP-4 लागू करने का निर्णय लिया है। सरकार के इस कदम से प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे। रविवार रात को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 462 तक पहुंच चुका था, जो प्रदूषण की बेहद गंभीर स्थिति को दर्शाता है।
GRAP-4 लागू होने के बाद दिल्ली में निम्नलिखित पाबंदियां लगाई जाएंगी:
दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल वाहनों, खासकर भारी मालवाहनों और मध्यम श्रेणी के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगेगी। केवल CNG और इलेक्ट्रिक ट्रकों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और आवश्यक सेवाओं के लिए दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी।
प्राइमरी स्कूलों के अलावा कक्षा 6 और उससे ऊपर के सभी स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ऑनलाइन कक्षाओं का विकल्प भी पेश कर सकती है।
सरकार सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने और अन्य उपायों की घोषणा कर सकती है, ताकि प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित किया जा सके। इस कदम का उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करना और नागरिकों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखना है, क्योंकि प्रदूषण से जुड़ी समस्याएं गंभीर होती जा रही हैं।
यह भी पढ़ें : Bihar : एशियन वीमेन्स हॉकी चैंपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, जापान को दी मात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप