Finance Commission: सरकार ने 16वें वित्त आयोग का किया ऐलान

Finance Commission: भारत सरकार ने वित्त आयोग (Finance Commission) का गठन कर दिया है. इस संदर्भ में नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया (Arvind Panagariya) को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा ऋत्विक रंजनम पांडे को (Ritvik Ranjanam Pandey) आयोग के सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है. आयोग के अन्य सदस्यों के नाम बाद में घोषित किए जाएंगे.
वित्त मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक आयोग के सदस्यों का कार्यकाल 31 अक्टूबर, 2025 तक या रिपोर्ट प्रस्तुत करने की तारीख तक के लिए होगा.
इन विषयों पर राय देगा वित्त आयोग
केंद्र सरकार द्वारा गठित 16वां वित्त आयोग संघ और राज्यों के बीच करों के बंटवारे, राजस्व अनुदान और राज्य के वित्त आयोगों द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर राज्य में पंचायतों और नगर पालिकाओं के संसाधनों के संपूरण के लिए राज्य की संचित निधि को बढ़ने के लिए आवश्यक उपायों पर अपनी सिफारिश देगा.
ये भी पढ़ें: Special Session: जनवरी में इस शनिवार को खुलेगा बाजार, जानें क्यों होगा स्पेशल सेशन !