महंगाई पर काबू पाना है तो विधानसभा चुनावों में BJP को वोट न दें- Congress

Randeep Surjewala

ANI

Share

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। जूते-चप्पलों से लेकर फूड डिलेवरी जैसे उत्पाद और सेवाओं पर जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स) बढ़ाने के फ़ैसले की आलोचना करते हुए कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को मतदाताओं से आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट न देने की अपील की है। उन्होंने जनता से कहा है कि वे महंगाई से निपटने के लिए आगामी विधानसभा चुनाओं में भाजपा को हराएं.

दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और कुछ राज्यों में हुए उपचुनावों में मिली हार के बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी कम कर दी थी। उन्होंने वोटरों से अपील करते हुए कहा कि अगर सोच समझकर अपना मद देंगे तो कम टैक्स लेने वाली सरकार आएगी।

सुरजेवाला ने कपड़ों पर जीएसटी 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किए जाने के फ़ैसले को जीएसटी काउंसिल द्वारा टाले जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने इसका श्रेय खुद लेते हुए कहा कि पांच राज्यों के चुनाव ख़त्म होने के बाद ही टैक्स बढ़ाए जाएंगे।

उन्होंने कहा, “ये याद रखा जाना चाहिए कि कपड़ों पर जीएसटी बढ़ाने के प्रस्ताव को वापस नहीं लिया गया है बल्कि केवल टाला गया है। ये फैसला मुमकिन है कि महीने भर के लिए टाल दिया जाए जब तक कि चुनाव न संपन्न हो जाएं। जैसे ही चुनाव खत्म होंगे, टैक्स बढ़ा दिया जाएगा।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने ये भी बताया कि जूते-चप्पलों से लेकर ऐप के माध्यम से टैक्सी और ऑटो किराए पर लेना और खाना मंगवाना महंगा हो जाएगा। इसके अलावा बच्चों के लिए ड्रॉइंग किट्स और एटीएम से नकद निकासी भी 1 जनवरी से महंगी हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *