Madhya Pradesh

बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी

बाबा महाकाल के मंदिर में भक्तों की हर दिन भारी भीड़ लगती है। देश-विदेश से लोग बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। जबकि महाकाल लोक बनने के बाद अब भक्तों की संख्या में और भी तेजी आई है। ऐसे में अब बाबा महाकाल लोक घूमने वाले भक्तों को एक और बड़ी सुविधा मिलने वाली है। महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालु को अब जल्द ही ई-बाइक किराए पर मिलने लगेगी। इसके लिए शुक्रवार को सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की हुई बैठक में निर्णय लिया गया है।

इसके तहत 150 ई-बाइक मिलेगी जिसे आगामी तीन माह में शुरू कर दिया जाएगा। गोवा की तर्ज पर किराए पर शहर घूमने के लिए ई बाइक मिलेगी। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में तीन बड़े निर्णय लिए गए है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर संचालन के साथ महाकाल लोक में एक ही ड्रेस कोड, एक ही कलर के ई-रिक्शा संचालन और सिटी ट्रांसर्पोट में चीफ ऑपरेटिंग आफिसर की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

इसके अलावा शहर में बढ़ती हुई श्रृद्धालुओं की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्र के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसे क्रय करने के लिए जीसीसी मॉडल पर संचालन किये जाने के प्रस्ताव तैयार किया गया है। शहर हित के लिए प्रथम फेज में 30 इलेक्ट्रिक बसे क्रय कर 20 बसे शहरी मार्गों पर और 10 बसे अंर्तशहरी नेट कास्ट मॉडल पर चलाने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने पर सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है। वहीं ई-बाइक की सुविधा मिलने के बाद भक्तों को उज्जैन शहर घूमने भी मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button