Ramayana फैंस के लिए खुशखबरी! एक बार फिर साथ आ रहे दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल

Share

रामानंद सागर की ‘रामायण'(Ramayana) के श्रीराम-सीता का किरदार निभाने वाले एक्टर्स अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया एक बार फिर से नए शो में साथ नजर आने वाले हैं। इस बारे में दीपिका चिखलिया ने खुद अपने फैंस को हिंट दिया और एक वीडियो शेयर किया। हालांकि दीपिका ने शो के नाम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी, पर हां एक्ट्रेस शो के सेट पर खड़ी वैनिटी में बैठकर स्क्रिप्ट पढ़ते हुए दिखाई दीं। इस शो में उनके कैरेक्टर का नाम जरूर रिवील किया गया है। वीडियो में दीपिका जिस वैनिटी में दिखाई दे रही हैं, उस वैनिटी वैन के बाहर हिंदी में’श्रद्धा’ ब्रैकिट में दीपिका चिखलिया लिखा होता है।

लंबे समय के बाद फिर साथ काम करेंगे दीपिका और अरुण

बता दें, 3 दशकों के बाद अब दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल नए शो पर साथ नजर आने वाले हैं। इससे पहले शो रामायण में अरुण ने भगवान श्री राम और दीपिका ने मां सीता का किरदार निभाया था। उस वक्त दोनों ही फैंस के फेवरेट हो गए थे। हालात ऐसे थे कि अरुण और दीपिका को जहां भी पब्लिकली देखा जाता था पब्लिक उनके पांव छूने पहुंच जाया करती थी। इस शो से न सिर्फ इन दोनों कलाकारों को बल्कि शो से जुड़े हर शख्स को बहुत प्यार और सम्मान मिला था। दीपिका के इस वीडियो को देख कर फैंस बेहद खुश हैं।
ऐसे में फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और जानने के लिए जिज्ञासा दिखा रहे हैं कि आखिर ये कौन सा शो है जिसमें दोनों एक्टर्स नजर आने वाले हैं। एक फैन ने कमेंट कर कहा- ‘मेरे सिया राम फिर साथ में आएंगे।’ तो किसी ने पूछा- कौन सा शो है मैम। किसी ने लिखा- सब्र करना मुश्किल हो रहा है,पूरी टीम को बधाई। तो किसी ने कहा-ओह ये तो बोनस पोस्ट है।

ये भी पढ़ें: गुजरात के सोमनाथ में PM Modi ने किया नए सर्किट हाउस का उद्घाटन, कहा- यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन भी शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें