Ranbir kapoor ने इस कलाकार पर साधा निशाना, कहा- ‘उनकी तरह नहीं बनना…’

Ranbir Kapoor on Films: अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार‘ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। फिल्म की रिलीज़ से पहले रणबीर लगातार इंटरव्यूज़ दे रहे हैं और इवेंट्स में शामिल हो रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर पहली बार श्रद्धा कपूर के साथ बड़े परदे पर नज़र आने वाले हैं। इस बीच अब रणबीर ने फिल्मों से ब्रेक लेने के बारे में बात की है।
ये कहा रणबीर कपूर ने
दरअसल रणबीर कपूर ‘एनिमल’ के बाद फिल्मों से कुछ महीने का ब्रेक लेने वाले हैं। एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा, “मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जल्द मुझे कुछ पसंद आ जाए, लेकिन मैं इस ब्रेक से खुश हूं क्योंकि मैं अभी पिता बना हूं और अपनी बेटी के साथ वक्त गुज़ारना चाहता हूं। मुझे कुछ पसंद नहीं आया है और मैं उन अभिनेताओं की तरह नहीं बनना चाहता जो सिर्फ पैसों के लिए फिल्म करते हैं।” हालांकि रणबीर कपूर ने ये बात कह कर किस फिल्मी सितारे पर निशाना साधा है ये कह पाना मुश्किल है। मगर इंडस्ट्री में कुछ सितारें हैं जो एक ही साल में कई फिल्म कर लेते हैं।
एनिमल मूवी के बाद लेंगे ब्रेक
रणबीर ने कहा, “अब मुझे 16 साल हो गए हैं और मैं बस बिज़ी रहना चाहता हूं, मैं प्रेरणा और प्यार के साथ काम करना चाहता हूं।” आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक एनिमल के बाद रणबीर कपूर करीब पांच महीने का ब्रेक लेने वाले हैं। इस दौरान वो अलग अलग स्क्रिप्ट पढ़ना चाहते हैं और अपनी बेटी के साथ खुशनुमा पल गुज़ारना चाहते हैं।
साल के आखिर में शुरू करेंगे ब्रह्मास्त्र 2 की शूटिंग
रणबीर कपूर ने बताया है कि उम्मीद है कि वो इस साल के आखिर में ब्रह्मास्त्र 2 की शूटिंग शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा, “हमें ब्रह्मास्त्र 2 और 3 बनानी है। अयान मुखर्जी अभी फिल्म लिख रहे हैं और उम्मीद है कि हम इसकी शुरुआत इस साल के आखिर में या अगले साल कर देंगे।”
ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor – Shraddha Kapoor की फिल्म TJMM का पहला पोस्टर आउट, फैंस बताएंगे मूवी का नाम