सोना 59 हजार और साढ़े 70 हजार के पार चांदी, 60 हजार तक जा सकता है गोल्ड
16 अक्टूबर यानी कि आज सोने-चांदी के दाम में तेजी देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 641 रुपए चढ़कर 59,037 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत 44,277 रुपए हो गई है।
आज चांदी में भी 841 रुपए की वृद्धि हुई है, जो 70,572 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। पहले यह 69,731 रुपए था। सोना-चांदी की कीमतों में आगे भी वृद्धि देखने को मिल सकती है।
अक्टूबर तक सोना 1300 रुपए से अधिक महंगा हुआ
अब तक, अक्टूबर में सोना-चांदी की कीमतों में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। इस महीने सोने की कीमतों में 1318 रुपए की वृद्धि देखने को मिली है। 1 अक्टूबर को, ये 57,719 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, लेकिन अब 59,037 रुपए पर है। चांदी की कीमत 71,603 रुपए प्रति किलोग्राम से 70,572 रुपए पर चली गई है।
कीमतें बढ़ने का अनुमान
सोने-चांदी की कीमतें घरेलू और विदेशी बाजार में भी तेजी से बढ़ने के आसार हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बॉन्ड यील्ड घट रही है और डॉलर कमजोर हो रहा है, HDFC सिक्युरिटीज के कमोडिटी और करंसी हेड अनुज गुप्ता ने बताया। इससे सोना जारी रहेगा। इसके अलावा घरेलू त्योहारों की मांग बढ़ेगी। इसके बाद शादी का दौर शुरू होगा। ऐसे में बढ़ती डिमांड कीमतों पर प्रभाव डालेगी। दिवाली तक सोना 60 हजार रुपये तक और चांदी 73 हजार रुपये तक जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Basti: फ्लिपकार्ट सेल में शख्स ने मंगाया लैपटॉप, बॉक्स खोलने पर मिला पत्थर