Advertisement

Basti: फ्लिपकार्ट सेल में शख्स ने मंगाया लैपटॉप, बॉक्स खोलने पर मिला पत्थर

Share
Advertisement

अगर आप भी घर बैटे Online Shopping करने का शौक रखते है तो ज़रा सतर्क रहे। फेस्टीवल सीजन पर जहां ई-काॅमर्स साइट पर धमाकेदार सेल लगी हुई वहीं कस्टमर भी जोरदार शाॅपिंग कर रहे है। ऐसे में एक शख्स को उस समय 80 हज़ार का चूना लगा जब उसे घर पर मिले डिलवरी बाॅक्स में लैपटाॅप की जगह मार्बल का टूकड़ा मिला।

Advertisement

ऑनलाइन शॉपिंग में बड़ी धोखाधड़ी

दरअसल 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर की ऑनलाइन महासेल में लोगों ने अपनी-अपनी जरूरत के सामानों को सस्ते दामों पर खरीदा। उसी क्रम में यूपी के बस्ती के रहने वाले मनोज सिंह ने भी अपने बड़े बेटे के लिए 76,914 रुपये का लैपटॉप बुक किया था। डिलीवरी बॉय ने लैपटॉप भी डिलीवर कर दिया। पैक डिब्बे को जब मनोज सिंह ने खोला तो उसमें एक बड़े मार्बल का टुकड़ा पैक किया हुआ था। जिसे देख मनोज सिंह और उनके साथ बैठे घर के अन्य लोग अचंभित हो गए और अपने आप को ठगा महसूस करने लगे। मामले में अभी तक रिफंड आने की जानकारी नहीं मिली है।

वहीं ठगी का शिकार हुए मनोज सिंह ने बताया कि 7 अक्टूबर को एक लैपटॉप ऑर्डर किया गया था। जिसका मूल्य लगभग 1 लाख 3 हजार रुपये था। हमने स्कीम के तहत ऑर्डर के समय ही 76914 रुपये भुगतान करना था। डिलीवरी के समय डिब्बे में पत्थर था। Delivery Boy ने भी वीडियो बनाया है। मनोज ने कहा कि मैं बहुत बीमार हूँ और ऑर्डर वापस भेजा गया है। कंपनी बार-बार ऑर्डर कैंसल करने को कहती थी।  लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें: UP: ‘जिन्ना नहीं हिन्दू महासभा के कारण हुआ भारत-पाकिस्तान का बंटवारा’- स्वामी प्रसाद मौर्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *