राजनीतिराष्ट्रीय

Padma Awards: गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण विवाद पर मिला कर्ण सिंह का साथ, जयराम रमेश को नसीहत

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण दिए जाने को लेकर पार्टी से आ रही अलग-अलग राय में नया नाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह का आया है। कर्ण सिंह ने आजाद को पद्म भूषण दिए जाने का समर्थन किया है।

कर्ण सिंह ने कहा, अगर हमारे किसी सहयोगी को सम्मानित किया जा रहा है तो उनका गर्मजोशी से अभिनंदन होना चाहिए, तीख़ी प्रतिक्रियाएं नहीं देनी चाहिए।’

https://twitter.com/PTI_News/status/1486639270643179527?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1486639270643179527%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Findia-60150101

विवाद की शुरूआत कांग्रेस नेता जयराम रमेश के उस ट्वीट से हुई थी जिसमें उन्होंने बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य के पद्म भूषण न लेने की तारीफ करते हुए कहा था, वो सही कर रहे हैं, क्योंकि वो आजाद रहना चाहते हैं गुलाम नहीं। इस ट्वीट का इशारा गुलाम नबी आजाद की ओर था।

https://twitter.com/Jairam_Ramesh/status/1486016346442047497?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1486016346442047497%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Findia-60150101

जयराम रमेश अपनी किताब ‘इंटरट्वाइंड लाइव्स: पीएन हक्सर एंड इंदिरा गांधी’ के एक पन्ने का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए लिखा, ”हमारे देश के सबसे शक्तिशाली सिविल सर्वेंट रहे पीएन हक्सर को 1973 में पीएमओ छोड़ने के दौरान पद्म विभूषण ऑफ़र किया गया था.

यह है, पीएन हक्सर की प्रतिक्रिया. यह एक क्लासिक है और अनुकरण करने योग्य है।”

https://twitter.com/Jairam_Ramesh/status/1486009533550166019?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1486009533550166019%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Findia-60150101

ऐसे में कर्ण सिंह के इस ट्वीट को जयराम रमेश के लिए नसीहत के तौर पर जोड़ के देखा जा रहा है। कर्ण सिंह के अलावा कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और राज बब्बर भी आजाद के समर्थन में आ चुके हैं।

https://twitter.com/RajBabbar23/status/1486655498598305792?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1486655498598305792%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Findia-60150101

राज बब्बर ने गुलाम नबी के समर्थन में गुरूवार को एक और ट्वीट किया।

उन्होंने लिखा, ‘अवार्ड की अहमियत तो तब है जब विरोधी पक्ष किसी नेता की उपलब्धियों को सम्मान दे। अपनी सरकार में तो कोई भी ख़्वाहिश पूरी कर सकते हैं।

यहां भी पढ़ें: कपिल सिब्बल के बाद गुलाम नबी आजाद के समर्थन में आए आनंद शर्मा और राज बब्बर

यहां भी पढ़ें: Padma Bhushan to Ghulam Nabi Azad: जयराम रमेश और कपिल सिब्बल आमने-सामने

Related Articles

Back to top button