INDIA Alliance: रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे विपक्षी गठबंधन के सीएम
INDIA Alliance: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कि जीत के बाद आज हैदराबाद में प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। रेवंत रेड्डी के शपथ समारोह को कांग्रेस विपक्षी एकता का मंच बनाने की कोशिश कर रही है। इसी रणनीति के तहत कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन के सभी गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया है।
हाल ही में विपक्षी गठबंधन के कई नेताओं ने ऐसे बयान दिए थे, जिसमें कांग्रेस की आलोचना की गई थी। अब रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी गठबंधन के नेताओं को बुलाना उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश मानी जा रही है।
खरगे के डिनर में शामिल हुए 17 विपक्षी पार्टियों के नेता
इसके अलावा बुधवार को मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने डिनर पर विपक्षी गठबंधन के नेताओं से मुलाकात की। नई दिल्ली में खरगे के आधिकारिक आवास पर आयोजित हुए इस डिनर कार्यक्रम में 17 राजनीतिक पार्टियों के 31 नेता शामिल हुए। इनमें डीएमके, एनसीपी, राजद, सपा, जदयू, आप, सीपीएम, सीपीआई, मुस्लिम लीग, एमडीएमके, रालोद, केरल कांग्रेस, जेएमएम, नेशनल कॉन्फ्रेंस, आरएसपी और वीसीके पार्टी शामिल हुईं।
ये भी पढ़ें:MP Election: मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं था और ना हूं – शिवराज सिंह चौहान