दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा- प्रधानमंत्री की कल्याणकारी नीतियों पर जनता का विश्वास है

Ghazipur :

Ghazipur : दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा- प्रधानमंत्री की कल्याणकारी नीतियों पर जनता का विश्वास है

Share

Ghazipur : यूपी के गाजीपुर में एक पेट्रोल पंप के उद्घाटन समारोह में पहुंचे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर अपनी राय दी। राजभर ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा को यह बताना चाहिए कि करहल और सीसामऊ सीट वे कैसे जीते। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा ने 37 सीटें कैसे जीती।

ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि सपा को इन दोनों सवालों का जवाब देना चाहिए और यह स्पष्ट करना चाहिए कि इन सीटों को उन्होंने जनता के जनमत से जीता या किसी और तरीके से।

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बोले राजभर

वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर बोलते हुए राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की विकास योजनाओं और कल्याणकारी नीतियों पर जनता का विश्वास है, जिसके चलते बीजेपी की जीत संभव हो पाई है।

टोल टैक्स देने में क्या परेशानी है

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के टोल टैक्स माफ करने के अखिलेश यादव के बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि गाड़ी चलाने पर टोल टैक्स देने में क्या परेशानी है। उन्होंने इस बयान को लेकर अपनी असहमति जताई और इसे अप्रत्याशित बताया।

मेरी मंशा मंत्री, विधायक बनकर रुपया कमाना नहीं है- ओमप्रकाश राजभर

ओमप्रकाश राजभर ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया और कहा कि मेरी मंशा मंत्री विधायक बनकर रुपया कमाना नहीं है। हमारी मंशा है कि कैसे सरकार की सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाए। उन्होंने आसपास कि समस्या को भी उजागर करते हुए उसका हल बताया। राजभर ने कहा, गांव में नालियों की समस्या होती है। इसके लिए सोखता बनवाकर नालियों के पानी उसमें डाला जा सकता है।

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी, पीक और नॉन-पीक आवर्स पर अलग-अलग फेयर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *