Ghaziabad: डॉक्टरों ने इलाज करने से किया इनकार, बच्चे ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

Share

Uttar Pradesh: गाजियाबाद से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, कुत्ते के काटे जाने से रैबीज का शिकार हो गए एक बच्चे की कल यानी (05 सितंबर) को मौत हो गई। बच्चे के परिजन उसे दिल्ली एनसीआर के कई अस्पतालों में लेकर गए थे, पर बच्चे की खराब हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया।

यह है पूरा मामला

बच्चे का नाम सावेज बताया जा रहा है। बच्चे के परिवार वाले 3 दिन से उसे दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के कई अस्पतालों में लेकर गए लेकिन बच्चे की हालत को देखते हुए सभी अस्पतालों ने बच्चे को एडमिट करने से मना कर दिया। बच्चे के दादाजी ने बताया कि वे लोग उसे दिल्ली के जीटीबी और एम्स भी लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने बिमारी को लाइलाज बता दिया। इसके बाद मंगलवार की शाम को बच्चे की एम्बुलेंस में ही तड़प-तड़प कर पिता की गोद में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनके पड़ोस में एक महिला रहती है जो कुत्तों को खाना खिलाते रहती है। उसके घर के सामने आवारा कुत्ते भर दिन घूमते रहते हैं। इनमें से ही किसी कुत्ते ने बच्चे को काटा है। ये कुत्ते पहले भी कई लोगों को काट चुके हैं।

कुत्तों को खाना खिलाने वाली महिला गिरफ्तार

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर सड़क पर कुत्तों को खाना खिलाने वाली महिला सहित 4 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, नगर निगम की ओर से भी आरोपी महिला को नोटिस दिया गया है। मामले में पुलिस ने बताया कि 5 सितंबर को थाना विजयनगर में एक मामला सामने आया। जिसमें बताया गया था कि एक 14 वर्षीय बच्चे की कुत्ते के काटने से मृत्यु हो गई।

उपचार के दौरान बच्चे की मौत

घटना का संज्ञान लेते हुए जांच की गई तो पता चला कि करीब 02 माह पहले बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था। जो बात उसने परिजनों से छुपाई थी। जिस कारण सही समय पर उसको उपचार न मिलने की वजह से इन्फेक्शन हो गया और  रेबिज़ के लक्षण दिखने लगे । परिजनों ने बच्चे का उपचार कराया तो उपचार के दौरान बच्चे की मृत्यु हो गई । परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर थाना विजयनगर तथ्यों के आधार पर मामले में कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें: यूपी के मुजफ्फरनगर में स्कूली बच्चे की पिटाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *