Bihar: गायत्री महायज्ञ में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार

Gayatri Mahayagya

कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम नीतीश कुमार।

Share

Gayatri Mahayagya: पटना में शनिवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार द्वारा 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में किया गया। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। एलसीटी घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले पूज्य गुरूदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Gayatri Mahayagya: दी बधाई, किया अभिनंदन

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब इसके बारे में हमें जानकारी मिली तो यहां आने का फैसला किया। मैं आप सभी लोगों को बधाई देता हूं। इस महायज्ञ में बड़ी संख्या में महिलायें मौजूद हैं। मैं आप सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं।


‘पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में रखेंगे अपनी बात’

10 दिसम्बर को पटना में होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कल की बैठक में सभी राज्यों के लोग अपनी-अपनी बात रखेंगे। पहले से ही बैठक की यह परंपरा रही है।

मंत्री अशोक चौधरी सहित ये रहे मौजूद

इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्र अशोक चौधरी, पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह, अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार से जुड़े आचार्य एवं सदस्यगण सहित महायज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: आउटसोर्सिंग से नियमित पदों पर स्थायी बहाली की सीबीआई जांच हो- विजय सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *