Bihar : कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर कैदी भागा, मां ने समझाया तो वापस पहुंचा पुलिस के पास
बिहार के गया से एक अजीबो-गरीब लेकिन कानून के पालन करने का मामला सामने आया है. यहां एक कैदी कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हो गया. इसके बाद वो सीधा अपने घर पहुंचा. कैदी की मां ने जब उसे देखा तो उसे समझाया और उसके इस कदम को गलत बताया. इसके बाद मां खुद अपने बेटे को कोर्ट लेकर गई और पुलिस कर्मियों को सौंप दिया.
बुधवार को गया कोर्ट में पेशी के दौरान एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि एक घंटे के बाद कैदी को मां ने कोर्ट ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया. बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बांग्ला स्थान के रहने वाले रेखा देवी के पुत्र साहिल पासवान गोलीबारी मामले में 2 महीने से जेल में बंद था और मंगलवार को उसकी पेशी के लिए गया कोर्ट में लाया गया था. इस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर हिरासत से फरार हो गया.
इसके बाद पुलिस में हड़कंप मचा गया. कैदी को ढूंढा जाने लगा. सभी पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूलने लगे. जब तक पुलिस कर्मी उसे ढूंढ ही रहे थे कि अचानक वो अपनी मां से साथ कोर्ट पहुंच गया. कैदी को देख पुलिस वालों ने राहत की सांस ली.
दरअसल कोर्ट परिसर में उसकी मां रेखा के देवी द्वारा उसे वापस लाया गया. बताया गया कि आरोपी कोर्ट परिसर से भाग कर वह बांग्ला स्थान स्थित अपने घर चला गया था. वही मां के समझाने के बाद कैदी ने मां की बात मान ली और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.
कैदी की मां रेखा देवी ने बताया कि अपने बेटे को देखने के लिए मैं कोर्ट में गई थी लेकिन अचानक वहां से पुलिस कस्टडी से वो फरार हो गया और वह अपने घर चला गया. जब मैं घर आई तो उसे दोबारा समझा बुझाकर कर कोर्ट में मौजूद पुलिसकर्मियों को सौंप दिया.
रिपोर्टः अभिषेक कुमार, संवाददाता, गया, बिहार
यह भी पढ़ें : UP : मन्नत हुई पूरी तो मां ने मंदिर में दान दे दिया अपना बेटा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप