UP : मन्नत हुई पूरी तो मां ने मंदिर में दान दे दिया अपना बेटा

Baghpat News
Share

एक मां के लिए अपनी संतान से बढ़कर कुछ नहीं होता. वो अपनी संतान के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाती है. इंसानों ही नहीं कई अन्य जीवों में भी देखा जाता है कि मां अपने बच्चे को आंखों से ओझल नहीं होने दे दी. लेकिन बागवत से एक ऐसी ख़बर आई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. यहां एक मां ने मन्नत पूरी होने पर मंदिर में अपना एक दुधमुंहा बच्चा दान दे दिया है. फिलहाल मंदिर वालों ने अभी बच्चे को मां से नहीं लिया है.

बागपत के किशनपुर बिराल गांव से बच्चे को दान देने का मामला सामने आया है। माता-पिता ने अपनी खुशी से अपने 10 महीने के बच्चे को मंदिर में दान कर दिया है। मंदिर में दान करने के बाद माता-पिता खुश हैं और अपने आप को भाग्यशाली बता रहे हैं।

मामले में बच्चे की मां का कहना है कि उसने बाबा महावीर गिरी मंदिर में मन्नत मांगी थी कि यदि उसके दो बेटे हुए तो वो अपने छोटे बेटे को मंदिर में दान कर देगी. इसी के चलते मां ने मन्नत पूरी होने पर अपने छोटे बेटे को मंदिर में दान कर दिया. मां ने बताया कि फिलहाल बच्चा उसके ही पास रहेगा. जब वह समझदार हो जाएगा तो उसे मंदिर को सौंप देगी. उन्होंने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया है. बच्चा मंदिर में अपनी सेवाएं देगा. महिला ने बताया कि अभी मंदिर प्रशासन की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. मंदिर से अभी बच्चे की मांग नहीं की गई है.

रिपोर्टः कुलदीप पंडित, संवाददाता, बागपत, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : पंजाब के 10 जिलों में शिक्षा विभाग स्थापित करेगा इनडोर शूटिंग रेंज : हरजोत सिंह बैंस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *