Gaurav Gogoi : लोकसभा में कांग्रेस की नई टीम का ऐलान, गौरव गोगोई बनाए गए उपनेता

Share

Gaurav Gogoi : लोकसभा में कांग्रेस की नई टीम का ऐलान हो गया है। कांग्रेस ने लोकसभा में उपनेता, मुख्य सचेतक और सचेतक जैसे पदों का ऐलान कर दिया है। गौरव गोगोई को उपनेता बनाया है। बता दें गौरव गोगोई 2020 में उपनेता का पद संभाला था। सोनिया गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष को जानकारी दी।

आपको बता दें कि लोकसभा में कांग्रेस की नई टीम की घोषणा हुई है। कांग्रेस ने लोकसभा में गौरव गोगोई को उपनेता बनाया है। अगर गौरव गोगोई के बारे में जानें तो गौरव गोगोई ने 2020 में उपनेता का पद संभाल था। अगर इस बार के लोकसभा चुनाव की बात करें तो गौरव गोगोई ने भाजपा के तपन कुमार को 144393 वोट से शिकस्त दी थी, वहीं मोहम्मद जावेद और मणिकम टैगोर को सचेतक बनाया है। इसके अलावा कांग्रेस ने सुरेश को मुख्य सचेतक बनाया। सुरेश के बारे में थोड़ा जानने की कोशिश करें तो उन्हें 18 वीं लोकसभा में स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया गया था। मणिकम टैगोर की बात करें तो वो विरुधुनगर सीट से कांग्रेस पार्टी के सांसद हैं। मोहम्मद जावेद की बात करें तो वो किशनगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के सांसद हैं।

US: PM मोदी ने ट्रंप पर हुए हमले को लेकर जताई चिंता, कहा- राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *