GATE 2022: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की परीक्षा टालने की मांग, तय समय पर ही होगी परीक्षा
ग्रेजुएट एप्टिट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट (GATE 2022) स्थगित करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि परीक्षा तय समय पर ही होगी।
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने की मांग की जा रही थी। कोर्ट ने इस मांग को खारिज करते हुए कहा कि परीक्षा टालने से छात्रों में ‘अव्यवस्था और अनिश्चितता’ की स्थिति पैदा होगी।
सोशल मीडिया में लंबे समय से इस परीक्षा को टालने की मांग की जा रही थी लेकिन आईआईटी खड्गपुर ने इस तय तारीख में ही करने के लिए स्पष्ट कर दिया था। इसके बाद ही कुछ छात्रों ने कोर्ट में अर्जी दायर की थी। गेट 2022 की परीक्षा 5-6 फरवरी को होनी है।
IIT खड्गपुर ने परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों का ट्रैवल पास जारी किया है, जिससे छात्र परीक्षा केंद्रों तक आसानी से पहुंच सकते हैं।