Bihar: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1.8 क्विंटल गांजा बरामद
Ganja Recovered in Gopalganj: बिहार में एक क्विंटल, 80 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया है। गोपालगंज जिले के QRT B और कुचायकोट थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के शीतल बरदाहा के दलेया गांव के समीप ये सफलता हासिल की है. यह पूरी कार्रवाई गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई है.
Ganja Recovered in Gopalganj: अवैध कारोबारी भी गिरफ्तार
बताया गया कि पुलिस ने एक ऑटो कार से एक क्विंटल 80 किलो गांजा बरामद करते हुए अवैध कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि शराब बंदी पर पुलिस के सख्त पहरे के कारण माफिया अब बिहार में गांजे की खेप पहुंचाने में जुटे हैं. वही गांजा बरामदगी मामले में यह बात भी सामने आई है कि गांजा तस्कर ने खेत में गांजा छुपा कर रखा था।
एक कार भी बरामद
पुलिस गिरफ्तार गांजा तस्कर से पूछताछ कर रही है। गोपालगंज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस ने इस कार्रवाई में एक मारुति ऑल्टो 800 कार भी जब्त की है। गिरफ्तार तस्कर कुचायकोट थाना क्षेत्र के बूढी दलेया गांव निवासी राम दयाल यादव बताया जा रहा है।
मामले की तह तक जाने की कोशिश
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. इस सिंडिकेट में जो लोग भी जुड़े हैं, उनके रैकेट को खंगला जा रहा है. जल्द ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी होगी.
रिपोर्टः प्रदीप शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार
ये भी पढ़ें: पहले तेजस्वी बिहार में बनवाएं अस्पताल- चिराग पासवान
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar