कम कीमत पर मिल रहा है Galaxy S23 Ultra, जानिए कैसे?

Share

सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को आप बहुत कम भाव पर खरीद सकते हैं। कंपनी इस वर्ष के आरम्भ में लॉन्च हुई Galaxy S23 सीरीज पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस सीरीज में कंपनी ने 3 स्मार्टफोन- Galaxy S23, S23 Plus एवं S23 Ultra पेश किए हैं। अब इन फोन्स पर शानदार ऑफर मिल रहा है। वहीइन स्मार्टफोन्स पर नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज बोनस एवं दूसरे बेनिफिट्स प्राप्त हो रहे हैं। कंज्यूमर्स 18 हजार रुपये तक के फायदे इस सीरीज पर हासिल कर सकते हैं। इन ऑफर्स का लाभ उठाकर आप Galaxy S23 Ultra को 59 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S23 सीरीज पर मिल रहा है ऑफर
सैमसंग इस सीरीज के Galaxy S23 एवं Galaxy S23 Plus पर 13 हजार रुपये के बेनिफिट्स एवं 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प दे रहा है। वहीं आप इन फोन्स को 24 महीनों की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं, जिसकी मंथली इंस्टॉलमेंट 3,125 रुपये होगी। इसके अतिरिक्त कंज्यूमर्स को 8 हजार रुपये का अपग्रेड बोनस S23 एवं S23 Plus पर प्राप्त होगा।

आपको बता दें कि Galaxy S23 को कंपनी ने 74,999 रुपये के दाम पर लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को 8GB RAM + 128GB का स्टोरेज मिलता है। वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 79,999 रुपये में आता है। ये मोबाइल 4 कलर ऑप्शन- फैंटम ब्लैक, लैवेंडर, ग्रीन एवं क्रीम में उपलब्ध है। वही बात यदि Galaxy S23 Plus की करें तो कंपनी ने इसे 94,999 रुपये में लॉन्च किया है। ये दाम फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के है। वहीं इसका 512GB स्टोरेज वेरिएंट 1,04,999 रुपये में आता है। इस हैंडसेट को आप फैंटम ब्लैक एवं क्रीम कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *