रक्षाबंधन ऑफर का Gadar 2 को हुआ फायदा, जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होगी फिल्म
Gadar 2 Box Office Collection Day 21: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का 21वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म का खुमार अभी तक लोगों के सिर से नहीं उतरा हैं।
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ अभी तक बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। ओपनिंग डे से अब तक फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है। बीते कुछ दिनों फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई थी लेकिन मेकर्स का प्लान फिर से कलेक्शन में उछाल ले आया। रक्षाबंधन के मौके पर मेकर्स ऑफर्स लेकर आए थे जिसकी वजह से फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब पहुंच गई है। ‘गदर 2’ ने इस वीकेंड पर भी अच्छी कमाई की है। फिल्म के 21वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। ‘गदर 2’ इंडिया में ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
‘गदर 2′ ने 21वें दिन किया इतना कलेक्शन
‘गदर 2’ को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं। फिल्म का 21वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 21वें दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद टोटल कलेक्शन 481.85 करोड़ हो गया है। गदर 2 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने से ज्यादा दूर नहीं है।
मेकर्स ने दिया था रक्षाबंधन पर ऑफर
‘गदर 2’ फर्स्ट डे से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। लेकिन भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर मेकर्स लोगों के लिए ऑफर लेकर आए हैं, जिसका फिल्म को काफी फायदा हुआ है। इस ऑफर में ‘गदर 2’ की दो टिकट्स खरीदने पर 2 टिकट फ्री मिलेंगी। जिससे लोग अपने परिवार के साथ फिल्म देख सकें। ये ऑफर 3 सितंबर तक ये लिए वैलेड है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13 फेम Asim Riaz ने किया बड़ा दावा, ‘मेरी और सिद्धार्थ शुक्ला की जगह कोई नहीं ले सकता’