Squid Game 2: इंतजार हुआ खत्म, Squid Game का दूसरा सीजन इस दिन होगा रिलीज

Squid Game 2
Share

आपका इंतजार खत्म होने वाला है. अगर आप भी Squid Game Series के दीवाने हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. netfilix की सबसे popular web series Squid Game जिसका दूसरा सीजन अब आखिरकार announce हो चुका है. चलिए जानते हैं इसके बारे में और भी मज़ेदार बातें और रिलीज डेट.

Squid Game

Squid Game वो web series है, जिसने 2021 में आते ही पूरी दुनिया को हिला दिया था…ये एक Korean show है जिसमें पैसों के लिए एक खतरनाक गेम खेला जाता है. जो खिलाड़ी गेम के अलग-अलग लेवल पार नहीं कर पाते  उन्हें बुरी तरह से मार दिया जाता है. इस सीरीज के पहले सीजन ने काफी ज्यादा popularity हासिल की थी अब लोग इसके सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

रिलीज डेट

अब आपका ये इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि netdilix ने खुद social media पर announce किया है कि Squid Game 2 इसी साल 26 दिसंबर को रिलीज होगा. साथ ही netfilix ने ये भी कहा है कि इसका टीज़र कल रिलीज होने वाला है.

ये भी पढे़ें-Himesh Reshammiya Father Death: सिंगर हिमेश रेशमिया के पिता ने दुनिया को कहा अलविदा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *