तोड़ दिया जाएगा गाबा स्टेडियम, सरकार का ऐलान, जानें क्यों लिया यह फैसला ?

गाबा स्टेडियम
Gabba Cricket Stadium : जो क्रिकेट को देखते हैं, क्रिकेट के बारे में थोड़ा जानते हैं वो जानते हैं ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम का महत्व क्या होता है? ऐसा ही एक ऐतिहासिक स्टेडियम के बारे में हम चर्चा करने जा रहे हैं। हम गावा स्टेडियम के बारे में बात कर रहे हैं। गावा स्टेडियम टूटने जान रहा है। इस मैदान में कई ऐतिहासिक मैच हुए हैं। 2021 की बात करें तो ऋषभ पंत ने इस मैदान में शानदार पारी खेली थी। भारत ने मैच जीता था। जिसके बाद विवेद राजदान ने कहा था कि “टूटा है गाबा का घमंड इन शब्दों के बाद
आपको बता दें कि गाबा स्टेडियम में सीमित क्षमता है। जिससे चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। 2032 में ओलंपिक और पैरालंपिक गेम्स होगा। बताया जा रहा है कि जिसके बाद यह स्टेडियम तोड़ दिया जाएगा। क्वींसलैंड सरकर ने ऐलान कर दिया है। गाबा स्टेडियम को ध्वस्त किया जाएगा और विक्टोरिया पार्क में एक अत्याधुनिक स्टेडियम बनेगा। जिस स्टेडियम में 63 हजार सीटों की क्षमता होगी।
जैसा कि हमने शुरुआत में कहा कि यह स्टेडियम एक ऐतिहासिक स्टेडियम है। कई क्रिकेट मैच यहां खेले गए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग (AFL) मैच भी हुए हैं। यह मैदान और अच्छा बनेगा। इसमें कई फैसिलिट दी जाएगी। स्टेडियम नए रूप से बनाया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय खेलों को ध्यान में रखा जाएगा। इस स्टेडियम को बनाने की लागत की बात करें तो 3.8 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर है।
यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड में 6.7 तीव्रता का भूकंप, समुद्र तटों से दूर रहने की दी गई सलाह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप