Delhi: वसंत विहार में इमारत के गड्ढे में गिरे तीनों मजदूरों के शव बरामद, भारी बारिश के कारण हुआ था हादसा
Delhi: दिल्ली के वसंत विहार इलाके शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. दरअसल एक निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में तीन मजदूर गिर गए थे. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ, दमकल विभाग और पुलिस अधिकारियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार को तीनों मजदूरों को बाहर निकाला गया.
मलबे से तीन मजदूरों के शव बाहर निकाले गए
वहीं दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मलबे से तीन मजदूरों के शव निकाले गए हैं। इनमें से दो की पहचान संतोष कुमार यादव (19) और संतोष (38) के रूप में हुई है। तीसरे मजदूर की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. मलबे को हटाने के लिए क्रेन का उपयोग किया गया और शवों को निकालने के लिए नींव के गड्ढे से पानी निकाला गया. उन्होंने बताया कि शवों को सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट ढह गया था. उसमें भरे पानी में 3 मजदूर डूबे गए थे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था.
कैसे हुआ हादसा?
बता दें कि दिल्ली के वसंत विहार में एक इमारत का निर्माण हो रहा है, जिसके बेसमेंट के लिए गड्ढा खोदा गया था. इस गड्ढे के ठीक बगल में कुछ मजदूर टिन की अस्थायी झोपड़ियां बनाकर रह रहे थे. वहीं शुक्रवार से हो रही भारी बारिश के चलते गड्ढे के किनारे की जमीन धंस गई और सभी मजदूर गड्ढे में गिर गए.
ये भी पढ़ें- Telangana: नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मपुरी श्रीनिवास, 76 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप