जिस युवती के साथ लेना चाहता था सात फेरे वो निकली फ्रॉड, खुली पोल तो युवक रह गया सन्न
Fraud Lady : एक शख्स के पास उसकी मेहनत और ईश्वर की कृपा से सब कुछ है. अच्छी नौकरी, गाड़ी और वो सारी सुविधाएं जो हर आदमी अपने जीवन में चाहता है. इस बीच उसके पास अगर किसी चीज की कमी थी तो वो एक जीवनसाथी की. उसने इसी कमी को पूरा करने के लिए तलाश शुरू की. इस दौरान उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए एक युवती से हुई. युवक यह नहीं जानता था कि वो जिस युवती के प्रेम में पड़ने के बाद उससे सात जन्मों के साथ का सपना देख रहा है, वो दरअसल एक फ्रॉड है. गनीमत रही कि युवक को वक्त रहने सच की जानकारी हो गई और वो इस जालसाज युवती का शिकार होने से बच गया.
पटना का मामला
मामला बिहार की राजधानी पटना का है. यहां रवि रंजन नाम का एक युवक पेशे से साइंटिस्ट है. उसके जीवन में सब कुछ था बस कमी थी तो एक जीवनसंगिनी की. इसी दौरान रवि की मुलाकात फेसबुक पर एक युवती से हो गई. धीरे-धीरे दोनों में बात होने लगी. युवती ने खुद को एम्स दिल्ली में हार्ट सर्जन बताया. वहीं युवती ने यह भी बताया कि उसने पहली ही बार में UPSC भी क्लियर कर लिया है. उसने अपना नाम जान्हवी बताया.
पुलिस से युवती ने की थी गहने चोरी की शिकायत
इसके बाद दोनों दिल्ली में मिले. बताया गया कि यहां जानह्वी ने ही रवि के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. रवि को लगा कि जैसे उसके मन की मुराद पूरी हो गई. इसके बाद दोनों की धूमधाम से सगाई भी हुई. इसके बाद 26 जुलाई को दोनों की रोका की रस्म होनी थी. इसके लिए जानह्वी खूब सारा जेवर रवि के घर पर आई. फिर गहने की चोरी होने की बात कहते हुए रवि के एक रिश्तेदार पर तीस लाख के गहने चोरी होने का आरोप लगा दिया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. पुलिस में शिकायत करना ही जानह्वी की सबसे बड़ी गलती साबित हुई और रवि के लिए एक वरदान.
मामले की जांच में खुल गई पोल
चोरी का मामला वेउर थाने में दर्ज हुआ. पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस अवाक रह गई और रवि भी सन्न रह गया. दरअसल जांच में जान्हवी के पास से दो आधार कार्ड बरामद हुए. एम्स दिल्ली की फर्जी आईडी मिली. वहीं उसके पास जो जेवर थे वो भी नकली सोने के थे. इसके बाद पुलिस ने जान्हवी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि वो गहने चोरी होने के आरोप के बदले असली गहने बनवाना चाहती थी. इसके बाद वो वहां से नौ दो ग्यारह हो जाती. अब खुलासे के बाद रवि भी सन्न रह गया.
यह भी पढ़ें : Bihar : यूट्यूब पर वीडियो देख बम बनाने की कोशिश कर रहे थे बच्चे, तभी हो गया यह…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप