फोर्ब्स ने शक्तिशाली देशों की रैंकिंग में भारत को टॉप 10 से किया बाहर, लिस्ट में शामिल हुआ यह मुस्लिम देश

Forbes Powerful Country List
Forbes Powerful Country List : फोर्ब्स ने साल 2025 की सबसे शक्तिशाली देशों की सूची जारी कर दी है। हालांकि इस बार में भारत को टॉप दस में शामिल नहीं किया गया है।
फोर्ब्स ने साल 2025 में दुनिया की दस सबसे शक्तिशाली देशों की रैंकिंग जारी की है। जिसमें भारत को टॉप दस से बाहर रखा गया है। यह सूची कई महत्वपूर्ण पैमानों पर आधारित है लेकिन भारत जैसी विशाल आबादी चौथी सबसे बड़ी सेना और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश को बाहर रखने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
पांच मुख्य पैमानों का प्रयोग किया
फोर्ब्स ने बताया कि यह सूची यूएस न्यूज की तरफ से तैयार की गई है और रैंकिंग के लिए पांच मुख्य पैमानों का प्रयोग किया गया है। इस सूची को किसी भी देश में उसके नेता आर्थिक प्रभाव राजनीतिक प्रभाव मजबूत अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन और मजबूत सेना के आधार पर तैयार किया जाता है।
भारत की विशाल आबादी सैन्य ताकत व आर्थिक प्रगति को देखते हुए उसे इस सूची से बाहर रखना हैरान करने वाला है। भारत की चौथी सबसे बड़ी सेना और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के बावजूद इस रैंकिंग में उसे जगह नहीं दी गई। इससे कई विशेषज्ञों और आम लोगों में यह सवाल खड़ा हो गया है कि फोर्ब्स की रैंकिंग पद्धति भारत के प्रभाव को सही से आंकने में विफल रही है।
डब्ल्यूपीपी की एक यूनिट है
इस रैंकिंग मॉडल को बीएवी ग्रुप द्वारा तैयार किया गया है जो डब्ल्यूपीपी की एक यूनिट है। इस रिसर्च टीम का नेतृत्व पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल के प्रोफेसर डेविड रीबस्टीन ने किया।
बता दे कि अमेरिका चीन और रूस जैसे देशों ने अपनी मजबूत स्थिति बरकरार रखी है जबकि भारत जैसी उभरती हुई ताकत को बाहर करने की वजह से फोर्ब्स आलोचकों के निशाने पर आ गया हैं।
यह भी पढ़ें : रोहतास में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत , गंभीर रूप से घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप