Firozabad Blast in Factory : पटाखे के गोदाम में हुआ विस्फोट, 5 की मौत, 12 से अधिक मकान ढह गए

Firozabad Blast in Factory

Firozabad Blast in Factory

Share

Firozabad Blast in Factory : फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद के नौशहरा में सोमवार की रात साढ़े दस बजे एक मकान में रखे पटाखे में अचानक से आग लगने के कारण धमाका हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायक है।

घर में रखे पटाके से हुए विस्फोट की वजह से 12 से अधिक मकाल ढह गए, साथ ही कई घरों की खिड़की-दरवाजे टूट गए। यह मकान चंद्रपाल का बताया जा रहा है, जो कि भूरा खान ने किराए पर लिया था पटाखे का गोदाम बनाने के लिए।

मृतकों की पहचान

घटनास्थल के पास ही एक घर में 52 वर्षीय मीरा देवी, 18 वर्षीय गौतम, 20 वर्षीय अमन और 10 वर्षीय एक लड़की (जिसकी पहचान नही हो पाई है) की मौत हो गई। घायल राकेश और विष्णु को फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। मंगलवार की सुबहा एक और मृतक पाया गया है। रात भर मलबे में से लोगों को निकाला गया है।

इस घटना में 12 से अधिक मकान ढह गए जिसमें सोनू, दिनेश, संतोष, राकेश, पप्पू, अखिलेश, राममूर्ति, प्रेम सिंह, राजेन्द्र, जगदीश, अनिल, श्याम सिंह, गौरव, सुरेंद्र, राधा मोहन, संजय, भोले, विनोद कुशवाहा, चंद्रकांता, नाथूराम, गुड्डू के मकानों समेत अन्य मकान भी इस हादसे के शिकार हुए हैं, जिनकी दीवारों में दरार आ गई है।

अवैध पटाखे का गोदाम

घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों का कहना है कि इतनी आबादी वाली जगह के बीच पटाखे का गोदाम बनाने की अनुमति कैसे मिली। यह माना जा रहा है कि गोदाम अवैध तौर पर चलाया जा रहा था। दिवाली के लिए फिरोजाबाद में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया जा रहा है। आगे ऐसे हादसों को रोकने के लिए इन गोदामों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

सड़कें मलबे से भर गई हैं, विस्फोट से बचने के लिए लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल के भागने लगे। लोहे का एक बड़ा एंगल गोदाम से 200 मीटर की दूरी पर गली में जा कर गिरा।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे में से लोगों को निकलवाने का कार्य शुरू कर दिया। दो बुलडोजर इस काम में लगे हुए हैं। अभी भी अन्य लोगों के दबे हुए होने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : Rashifal : जानें अपना आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *