गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पटना, सीएम आवास से 500 मीटर दूरी पर गोलीबारी
Firing in Patna: बिहार की राजधानी पटना बुधवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गई. यहां मुख्यमंत्री आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर बैखौफ बदमाशों ने एक वारदात को अंजाम दिया. इन बदमाशों ने कार सवार दो लोगों को गोली मार दी. गोली लगने से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
राजधानी पटना के हज भवन के सामने बुधवार को बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी। मुख्यमंत्री आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित हज भवन के सामने अज्ञात दो बदमाशों ने स्विफ्ट डिजायर कार में सवार दो व्यक्तियों को गोली मार दी। घटना में व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए और उसे इलाज के लिए आईजीआईएमएस शिफ्ट किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सचिवालय थाना सहित सेंट्रल एसपी मौके वारदात पर पहुंचे। और पूरे मामले की जानकारी में जुट गए हैं। फिलहाल पुलिस ने अभी कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है।
वही इस पूरे मामले पर सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार ने कहा कि दो बाइक पर सवार 4 बदमाश हज भवन के पास आए। और स्विफ्ट कार सवार दो व्यक्तियों को गोली मार दी. जिससे दोनों व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: नवरात्रिः आस्था के आंगन में भक्ति का ज्वार, भक्त पहुंचे मां के द्वार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप