कछार में साठ राउंड फायरिंग से दहशत, सीमा विवाद में उलझी पुलिस

Firing in Ganga Alluvium

Firing in Ganga Alluvium

Share

Firing in Ganga Alluvium: बुधवार को गंगा के कछार में साठ राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। घटना दियारा क्षेत्र की बताई जा रही है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीमा विवाद में उलझी पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। हालांकि बरारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी लेकिन उसने घटना नाथनगर इलाके की बताकर कोई कार्रवाई नहीं की।

Firing in Ganga Alluvium: रोपनी के लिए गए थे मजदूर

भागलपुर में गंगा के कछार में तकरीबन 50 मजदूर रोपनी करने गए। बताया गया कि इस दौरान कछार की झाड़ियों में छिपे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना से मजदूरों में दहशत फैल गई और सभी वापस लौट आए।

Firing in Ganga Alluvium: घबराकर वापस लौट आए मजदूर

घटना विक्रमसिला सेतु के स्तंभ से पूरब की ओर घटी। बताया जाता है कि कछार में रोपनी के लिए भागलपुर के किसी व्यक्ति ने खगड़िया के परबत्ता से तकरीबन 50 मजदूरों को रोपनी के लिए बुलाया था। ये लोग नाव पर सवार होकर गंगा के कछार में रोपनी करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बताया गया कि इस दौरान तकरीबन 60 राउंड फायरिंग की गई। इससे मजदूर घबरा गए और वापस लौट आए। फायरिंग की आवाज पुल घाट और श्मशान घाट पर मौजूद लोगों ने भी सुनी।

Firing in Ganga Alluvium: बरारी थाने की टीम पहुंची लेकिन नहीं की कार्रवाई

घटना की सूचना पर बरारी थाने की पुलिस पहुंच गई लेकिन उसने इलाका नाथनगर का बताकर कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। फिलहाल बरारी, नाथनगर और सीआईएटी टीम के मौके पर पहुंचने की ख़बर है।

ये भी पढ़ें: development in bihar : बिहार में विकास की बयार, 14 हजार करोड़ की सौगात देंगे CM नीतीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें