Jharkhand: बोकारो स्टील प्लांट में मरम्मत कार्य के दौरान लगी आग

Fire in Steel Plant
Fire in Steel Plant: शनिवार को झारखंड स्थित बोकारो स्टील प्लांट में अचानक आग लग गई. इस घटना के बाद प्लांट में अफरातफरी का माहौल हो गया. प्लांट में कार्यरत सभी मजदूरों को प्लांट से बाहर निकाला गया. बताया गया है कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
प्लांट के एक अधिकारी की मानें तो मरम्मत कार्य के क्रम में कंपसनेटर बदला जाना था. इसी दौरान अचानक चिंगारी निकली और आग लग गई. आग की वजह से धुआं उठा, यह आग पाइप लाइन से हॉट स्ट्रिप मिल तक तक फैली. कम समय में ही आग पर काबू पा लिया गया.
बताया गया कि घटना में 14-15 मजदूरों की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी के मुताबिक गैस बेल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी की वजह से आग लगी. पाइप लाइन में सल्फर और नेप्था था इसलिए आग लग गई. दोनों ही पदार्थ ज्वलनशील होते हैं. घटना के दो घंटे के अंदर स्थिति को सामान्य कर देने की बात कही गई है.
रिपोर्टः बृज भूषण द्विवेदी, संवाददाता, बोकारो, झारखंड
यह भी पढ़ें: Bihar: पटना के सिटी इलाके में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप