चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान

Fire in Bus
Fire in Bus: बिहार के रोहतास में राजस्थान से आ रही एक चलती बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ऐसे में किसी तरह आनन-फ़ानन में यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। घटना सासाराम के मुफस्सिल थाना के वेदा के समीप की है।
Fire in Bus: किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं
बताया जाता है कि एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि आग लगने से कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। समय से सभी यात्री बस से नीचे उतर गए। बस राजस्थान से कोचस के लिए जा रही थी। इसी दौरान वेदा के पास अचानक शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। इधर आग लगने की जानकारी जैसे ही चालक को लगी तो उसने गाड़ी को रोक दिया। इसके बाद सभी यात्री धीरे-धीरे नीचे उतर गए और स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू भी पाया गया।
Fire in Bus: राजस्थान से रोहतास के कोचस जा रही थी बस
इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि घटना में बस अंदर से जल गई। इससे बस में रखा सामान भी खाक हो गया। बताया जाता है कि एक बस, शिवम ट्रैवल्स, राजस्थान से रोहतास के कोचस के लिए चली थी इसी क्रम में जब वह बेदा गांव के पास पहुंची तो अचानक शार्ट सर्किट उसमें आग लग गई । स्थानीय लोगों ने किसी तरह मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया। बस के चालक ने बताया इसमें सिर्फ कुछ यात्रियों के समान जले हैं।
रिपोर्ट: दिवाकर तिवारी, संवाददाता, रोहतास, बिहार
ये भी पढ़ें: खगड़िया में सड़क हादसाः अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचला