Fighter: विवादों के घेरे में ‘फाइटर’, भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने मेकर्स को भेजा लीगल नोटिस

Fighter: airforce personnel send legal
Share

Fighter: 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फाइटर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है। ऋतिक और दीपिका की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया है। लेकिन अब ‘फाइटर’ विवादों में फंसती नजर आ रही है। क्या है मामला आइए जानते हैं।

Fighter: वायु सेना अधिकारी ने भेजा लीगल नोटिस

‘फाइटर’ एक सीन को लेकर काफी विवाद होता नजर आ रहा है। दरअसल, फाइटर के एक सीन में दीपिका और ऋतिक के बीच एक किसिंग सीन शूट किया गया है, जो शायद असम की एक एयरफोर्स अधिकारी को पसंद नहीं आ रहा। अधिकारी सौम्य दीप दास का कहना है कि वर्दी में किसिंग सीन भारतीय वायुसेना के लिए अपमानजनक है। सौम्य दीप ने वर्दी में आपत्तजनक सीन को फिल्माने को वर्दी से जुड़े सम्मान और पवित्रता का अनादर बताया है।

चुनौतियों के बीच हुई थी फिल्म रिलीज

बता दें कि फिल्म को गणतंत्र दिवस के मौके पर वीकेंड से एक दिन पहले 25 जनवरी (गुरुवार) को रिलीज किया गया था। ‘फाइटर’ के डायरेक्टर ने बताया कि हफ्ते के बीच में फिल्म रिलीज करना काफी चुनौतियां पेश करता है। उन्होंने कहा कि साल 2023 मे रिलीज हुई ‘पठान’ की बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने उम्मीदों को बढ़ा दिया था।

बता दें कि फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, जैसे कई अन्य कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। दीपिका एयर ड्रैगन्स यूनिट में स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ (मिनी) की भूमिका में निभाती हुई नजर आईं हैं। वहीं, ऋतिक ने स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया का किरदार निभाया है, जिन्हें उनकी यूनिट ‘पैटी’ के नाम से बुलाती है।

ये भी पढ़ें- Delhi: सिक्किम की युवती से दरिंदगी, पांच घंटे तक तड़पती रही लड़की

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *