Farrukhabad : रात में घर से निकली किशोरी का सुबह तालाब में शव तैरता मिला
Farrukhabad : फार्रुखाबाद जिले के तालाब में एक किशोरी का शव तैरता हुआ मिला। ग्रामीणों ने किशोरी के परिवार और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
13 सितंबर को किशोरी खेत में मूंग लेने गई थी, उस दौरान उसके साथ कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की थी। जब उसने विरोध किया तो युवकों ने उसे पीटा और शिकायत करने पर धमकी भी दी थी। 14 सितंबर को गांव के युवकों के खिलाफ मुकदमा भई दर्ज कराया गया था। पुलिस ने युवकों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की थी। जिसके बाद अब किशोरी का शव तालाब में तौरता हुआ मिला है।
रात को शौच करने गई थी
किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी रात को 10 बजे शौच करने गई थी जिसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटी। जब उसकी खोजबीन की गई तब भी उसका कोई पता नहीं चल पाया। 13 सितंबर को उसके साथ कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की थी।
शव की सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंच कर शव को तालाब से बाहर निकलवाया। पुलिस का कहना है कि किशोरी रात में तालाब के किनारे शौच करने गई थी, उसी समय वह तालाब में गिर गई। जिसके बाद मछली और कछुओं ने किशोरी का चेहरा और आंखें खा लीं।
दौरे पड़ने की बीमारी
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट में पता चला कि किशोरी को दौरे पड़ने की बीमारी थी। उसके चहरे पर पांच चोटों के निशान थे, साथ ही पानी में डूबने को उसकी मौत का कारण बताया गया है। हालांकि, किशोरी के साथ दुष्कर्म होने की भी आशंका जताई जा रही है।
किशोरी के पिता ने छेड़छाड़ करने वाले युवकों पर दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है। लेकिन, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : Noida : काजल खत्री आई नोएडा पुलिस की गिरफ्त में, खुद को बताती है गैंगस्टर कपिल मान की पत्नी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप