Noida : काजल खत्री आई नोएडा पुलिस की गिरफ्त में, खुद को बताती है गैंगस्टर कपिल मान की पत्नी
Noida : नोएडा में एयरलाइन के क्रू मेंबर की हत्या के मामले में वांटेड चल रही काजल खत्री के दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार लिया है। 25 हजार रुपए का था इनाम।
काजल खत्री ने जनवरी में एक एयरलाइन के क्रू मेंबर की हत्या करवाई थी। मृतक एक बड़े गैंगस्टर का भाई था। जिसके बाद से पुलिस को काजल की तलाश थी।
मृतक का नाम सूरजमान बताया जा रहा है। जिसकी हत्या के लिए काजल ने दो शूटर को हायर किए थे। सूरजमान कुख्यात गैंगस्टर परवेश मान का भाई था।
पत्नी या गर्लफ्रेंड
दो कुख्यात गैंगस्टर परवेश मान और कपिल मान के बीच दुश्मनी चल रही थी। मगर, कपिल के जेल में बंद होने के कारण सूरजमान की हत्या के लिए कपिल ने अपनी गर्लफ्रेंड काजल खत्री को कहा। काजल खुद को कपिल की पत्नी बताती है। जेल के रिकॉर्ड में कपिल मान ने भी काजल को अपनी पत्नी बताया है।
हत्या का बदला हत्या
पुलिस ने बताया कि कपिल ने सूरजमान की हत्या इसलिए करवाई थी क्योंकि परवेश ने कपिल के पिता की हत्या की थी। कपिल के जेल जाने के बाद से काजल ही पूरा गैंग चलाती थी।
नोएडा मर्डर केस में वांटेड चल रही लेडी डॉन काजल खत्री को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर के नोएडा पुलिस के हवाले कर दिया है।
शूटर से करवाई हत्या
काजल खत्री लेडी डॉन मानी जाती है। 19 जनवरी 2024 को एयरलाइंस के क्रू मेंबर की 2 शूटर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले की जांच करने के बाद लेडी डॉन काजल खत्री का नाम सामने आया था। जिसने इस काम के लिए दो शूटर को हायर किया था। काजल ने यह हत्या कपिल के पिता की हत्या के बदले में करवाई थी।
यह भी पढ़ें : Moradabad : पत्नी को हुआ किसी और से प्रेम, पति ने खत्म कर दी प्रेम कहानी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप