Moradabad : पत्नी को हुआ किसी और से प्रेम, पति ने खत्म कर दी प्रेम कहानी

Moradabad

Moradabad

Share

Moradabad : मुरादाबाद में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी। उस के बाद फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाया।

मुरादाबाद से हत्या और आत्महत्या का मामला सामने आया है। जिसमें पति ने पत्नी को पड़ोस के एक युवक के साथ संबंध बढ़ाते हुए रेगे हाथ पकड़ा था। बहुत समझाने के बाद भी जब वह नहीं मानी तो पति ने उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी अत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि गोपालपुर निवासी मुकेश और कविता ने नौ साल पहले परिवार के विरोध के बावजूद भी प्रेम विवहा कर लिया था। शादी के कुछ साल बाद परिवार वाले भी मान गए थे। उन दोनों की तीन बेटियां हैं।

हत्या और आत्महत्या

कविता के किसी और युवक से मिलने को लेकर मुकेश के साथ झगड़ा शुरू हो गया था। जिसके बाद रात में ही कवीता बेटी काव्या और आराध्या को मायके में छोड़ आई थी। मंगलवार की सुबह तकरीबन सात बजे के करीब जब मुकेश की मां मिलने आई तो किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला। भतीजा अभय अपने घर की छत से मुकेश के घर में गया तो वहां मुकेश को पंखे पर फंदे से लटका हुआ और कविता को फर्श पर पड़ा हुआ पाया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई, तो मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच करनी शुरू की।

बच्चों ने बताया कि उनके माता-पिता में झगड़ा हो रहा था, तो कविता उन्हें नाना के घर छोड़ कर किराए का घर देखने चली गई थी। जब पुलिस घर में गई तो डेढ़ महीने की बच्ची बिस्तर पर लेटी हुई थी। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

यह भी पढ़ें : Deoria Murder Case : चोरी के शक में लोगों ने दिखाई हैवानियत, लोहे के गर्म रॉड से जलाई महिला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *