Farmers Protest: पुलिस और किसानों के बीच हुआ टकराव, घटना में एक किसान की हुई मौत!

Farmers Protest
पंजाब स्थित किसान ( Farmers Protest) दिल्ली में प्रवेश करने पर अड़े हुए हैं। वहीं पुलिस बल द्वारा किसानों को दिल्ली के लिए रोका जा रहा है। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान और पुलिस कर्मी आमने-सामने आ गए। इस बीच दोनों के बीच टकराव होने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं एक किसान की इसी दौरान मौत हुई। अब इस मामले में हरियाणा पुलिस की प्रतिक्रिया सामने आई है।
यह भी पढ़े:Rajasthan News: पुलिस ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज,वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल
हरियाणा पुलिस ने दी प्रतिक्रिया
इस मामले में हरियाणा पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए किसान की मौत होने को लेकर इंकार कर दिया है। हालांकि किसान और सरकार के बीच बैठक हो चुकी हैं। लेकिन दोनो के बीच हुई बैठक का कोई समाधान सामने नहीं आ रहा है। किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ दिल्ली चल पड़े हैं। खनौरी बॉर्डर पर पहले से तैनात हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने की कोशिश की, जिससे वहां हालात बिगड़ गए हैं।
आंसू गैस और रबर का किया इस्तेमाल
भारी तादात में किसान समर्थकों के जुटने की जानकारी सामने आई है। इसी दौरान पुलिस बल द्वारा भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस और रबर बुलेट्स दागी गई। इसी दौरान कई किसान जख्मी हुए। जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस और किसान के बीच हुई इसी टकराव में एक किसान के मौत होने की जानकारी सामने आई है। मृतक किसान की पहचान शुभकर्मन सिंह (24) के रूप में हुई है। शव को पटियाला राजिंद्र हॉस्पिटल भेजा गया है।
”जारी रहेगा किसान आंदोलन”
किसान नेता राकेश टिकैत की ओर से इस संबंध में बयान जारी किया गया है। उनका कहना है कि किसानों का यह आंदोलन जारी रहेगा। बातचीत से ही समाधान निकल सकता है। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) कल बैठक करेगा और तय करेगा कि आगे क्या करना है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप