Farmers Protest: आज किसानों का दिल्ली कूच, शंभू बॉर्डर पर 14 हजार लोग मौजूद, गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को दिए ये निर्देश

Farmers Protest: हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर हजारों की संख्या में जुटे हुए हैं. किसान एमएसपी समेत विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहें हैं. केंद्र सरकार से बातचीत के बाद भी सहमति नहीं बन पाने बाद आज किसान दिल्ली कूच करने वाले हैं. वहीं शंभू बॉर्डर पर आधा दर्जन से अधिक लेयर वाली बैरिकेडिंग की लगा दी गई है, जिसमें सीमेंट की बैरिकेडिंग, कटीले तार, मिट्टी से भरे हुए कंटेनर शामिल हैं. जिसके बाद अब किसानों ने इन बैरिकेडिंग को हटाने के लिए पोकलैंड मशीनें मंगा ली हैं. गृह मंत्रालय ने बताया है कि शंभू बॉर्डर पर करीब 14 हजार से भी अधिक जुटे हैं. गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को इन लोगों को हटाने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
बॉर्डर पर 14 हजार से ज्यादा लोग मौजूद
केंद्र सरकार के मुताबिक पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर करीब 1,200 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 300 कार और 10 मिनी बस के अलावा कई अन्य छोटे वाहनों के साथ लगभग 14 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी जुटे हैं.
ये भी पढ़ें-Delhi Farmers Protest: सरकार के प्रस्ताव को किसान नेताओं ने किया खारिज, कल फिर करेंगे दिल्ली कूच
गृह मंत्रालय ने कही ये बात
गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पिछले कुछ दिनों से चिंता का विषय बनी हुई है क्योंकि ऐसा लगता है कि विरोध की आड़ में उपद्रवियों और कानून तोड़ने वालों को पथराव करने और भारी मशीनरी जुटाने की खुली छूट दे दी गई है और उनका इरादा पड़ोसी राज्यों में अशांति और अव्यवस्था पैदा करना है.
उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को पत्र भेजकर कहा है कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति चिंता का विषय है. किसानों की आड़ में कई उपद्रवी पंजाब की हरियाणा से लगी शंभू बॉर्डर के पास भारी मशीनरी जुटा कर पथराव कर रहे हैं. साथ ही गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को कानून तोड़ने वालों के खिलाफ राज्य सरकार को कानून कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप